नयी दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में रैली करने वाले हैं। वहीं कांग्रेस आज ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया, बीते दिनों में दोनों पार्टियों की गतिविधियों को देखकर लग रहा है कि आने वाले वक्त में दोनों एक-दूसरे पर किए जा रहे हमलों में तेजी लाएँगे, प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक बार फिर से कांग्रेस को बैकफुट पर लाने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ का जिन्न बाहर निकाल दिया है तो राहुल भी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमले बोल रहे हैं,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की नरेंद्र मोदी छिप रहे हैं, वह डरे हुए हैं। नरेंद्र मोदी सच्चा डिबेट नहीं करना चाहते हैं। भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा पर मोदी मुझसे डिबेट करें। चुनौती देता हूं विदेश नीति, भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी मुझसे डिबेट करें,
दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘गठबंधन पर हमारा नजरिया साफ है। हम देश के कई हिस्सों में गठबंधन के साथ हैं।’
राहुल गाँधी ने यह भी कहा की कांग्रेस के घोषणापत्र में आपके मन की बात है, हमारे मन की बात नहीं है