Breaking
30 Apr 2025, Wed

नयी दिल्ली ।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में शुक्रवार को यहां सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया। राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पहले से तय कार्यक्रम के तहत सीबीआई मुख्यालय पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठे रहे। उसके बाद राहुल गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पार्टी नेता दीपेन्द्र हुड्डा, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी महासचिव अशोक गहलोत और प्रमोद तिवारी सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

RAHUL GANDHI ARRESTED IN DELHI 2 261018

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राफेल घोटाले में जेल जाने के डर से सीबीआई पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश का चौकीदार सीबीआई, चुनाव आयोग, लोकसभा और विधानसभाओं सहित सभी संस्थाओं पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल सरकार की इस अवैधानिक कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे। इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा और जनता दल (यू) के पूर्व नेता शरद यादव भी मौजूद थे।