Breaking
22 Dec 2024, Sun

कौमी एकता दल का सपा में विलय सीएम अखिलेश को कबूल

लखनऊ, यूपी

हाल ही में कौमी एकता दल के सपा में विलय होने के बाद से माना जा रहा था कि सीएम अखिलेश यादव नाराज हैं। ऐसी भी खबरें आ रही थी कि सपा के अंदर कोई अंदरूनी कलह चल रही है। आज एनेक्सी में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कौमी एकता दल के सपा में विलय होने की बात पर तेवर बदले नज़र आए। सीएम ने कहा कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं।

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं, बल्कि पार्टी जो फैसला करेगी वो सभी के लिए मान्य होगा। साथ ही सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी को लेकर जो विवाद हुआ था वो पार्टी का अंदरूनी मामला था।

सीएम अखिलेश ने इस दौरान बड़े ही मजाकिया अंदाज में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया। उन्होनें कहा कि अब मुख्तार अंसारी की बात को छोड़ कर स्वामी प्रसाद मौर्या की बात की जाए और रही बात मुख्तार अंसारी की एंट्री की तो मुलायम सिंह यादव ने मुख्तार को पहले ही पार्टी में एंट्री करा दी थी।

मालूम हो कि कौमी एकता दल के सपा में विलय के बाद सीएम अखिलेश यादव नाराज़ थे। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी बलराम यादव में बर्खास्त कर दिया था। दरअसल बलराम यादव ने ही कौमी एकता दल के विलय पर बड़ी भूमिका निभाई थी।