लखनऊ ब्यूरो
कौमी एकता दल लखनऊ की यूथ विंग की तरफ से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हमज़ा बिलाल, ज़िला अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम, शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेताओं ने आपसी भाईचारा बढ़ाने पर ज़ोर दिया।
ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हमज़ा बिलाल ने कहा कि हमारे मुल्क की ये परंपरा रही है कि हम एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते रहे हैं। उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संगठन जिसकी आज़ादी में कोई भूमिका नहीं थी अब लोगों के बीच में नफरत की दीवार खड़ी करता चाहता हैं। डॉ बिलाल ने सवाल किया कि आरएसएस के लोग ये बताएं कि आज़ादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान रहा है।
ज़िला अध्यक्ष शहज़ाद आलम ने कहा कि ईद खुशियां बांटने का त्यौहार है और हमें अपने आसपास ये देखना चाहिए कि कोई भूखा न रह पाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों की हर तरह से मदद करने की बात कही। शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हर ऐसे मुल्क में रहते हैं जहां हिंदू मसलमान का त्यौहार और मुसलमान हिंदुओं का त्यौहार मनाते हैं। अजय गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग इस भाईचारे कि खिलाफ साजिश रच रहें हैं पर वो कभा कामयाब नहीं होंगे।
कार्यक्रम का संचालन असगर ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष उत्तरी विधान सभा क्षेत्र सादिक अली की मुख्य भूमिका रही।
Very fine qulity of news ..Welldone and god blessbyou all the best
Thankx to Dr. Shahzad Alam…….