Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली 

दिल्ली में एक तथाकथित महाराज को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलकित महाराज खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करता था। दिल्ली पुलिस ने पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अगस्त में केस दर्ज किया था।

PULKIT MAHARAJ ARRESTED BY DELHI POLICE 2 280918
केंद्रीय मंत्री ज्योलोराम और फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा के साथ पुलकित महाराज

पुलकित महाराज के खिलाफ केस पीएमओ में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर ने की थी। पीएम के पास यह मामला सीतापुर के डीएम की शिकायत के बाद पहुंचा था। बताया जा रहा है कि सीतापुर के डीएम को किसी शख्स ने पत्र लिखकर पुलकित महाराज के लिए रहने और सुरक्षा के इंतज़ाम करने के लिये कहा था। डीएम को उस शख्‍स ने बताया था कि वह कला और संस्कृति मंत्रालय का सचिव है।

PULKIT MAHARAJ ARRESTED BY DELHI POLICE 3 280918
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पुलकित महाराज

पुलकित महाराज की कई वीवीआईपी लोगो के साथ फ़ोटो है, और खुद को राष्ट्रपति से सम्मानित बताकर कर वीआईपी प्रोटोकॉल की सेवाएं लेता था। दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

PULKIT MAHARAJ ARRESTED BY DELHI POLICE 4 280918
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पुलकित महाराज

कौन है पुलकित महाराज 
पुलकित महाराज खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता है। इतना ही नहीं उसका दावा है कि वह पीएम मोदी और आध्‍यात्मिक गुरु है और उसने कई बार उनकी मदद की है। उसका दावा है कि जब उसके विवाह के तीन महीने बाद पीएमओ कार्यालय की तरफ से कला संस्‍कृति मंत्रालय का सचिव बना दिया गया। यह झांसा देकर वह कई राज्‍यों में सुरक्षा की मांग करता था।