Breaking
19 Oct 2024, Sat

मोहम्मद ज़करिया

मधुबनी, बिहार
देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। देश के लोग सरकार से इस अधिनियम को वापस लेने की अपील कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर सहित कई शहरों में भी पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झड़प भी हुआ है। इस बीच, बिहार के मधुबनी के संग्राम में पिछले दो दिनों से बच्चे, जवान और बूढ़ों ने पिछले दो दिनों से अपने हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किए। प्रदर्शनकारियों ने काले कानून की व्याख्या करते हुए सरकार को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, अधिनियम के तहत केवल एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने में मुसलमानों ने बराबर भूमिका निभाई है। लोगों का यह भी कहना है कि इस अधिनियम के तहत देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है।

वहीं इस प्रदर्शन मे जिला परिषद रशीदुद्दीन उर्फ राजू और अंज़ार अहमद सहित गाँव की प्रमुख हस्तियाँ दिखाई दिए। लर्निंग एंड टीचिंग अकादमी के सभी शिक्षकों ने इस विरोध प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

By #AARECH