लखनऊ, यूपी
ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने सोमवार को लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना दिया। एक दिवसीय धरने में मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर यूपी सरकार एक मांगपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री योगी के नाम संबोधित मांगपत्र मे राज्यांश, केँद्रांश, नियमावली समेत 12 बिंदुओं पर मांग की गई है।
मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुस्लिम रज़ा खान ने कहा कि मदरसा आधुनिक टीचरों का 40 माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में इनके पास जीवन यापन करने के लिए तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। टीचरों के बच्चों की स्कूल की फीस तक जमा नहीं हो पा रही है।
धरने के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात की। मंगलवार को हुई इस मुलाकात में एसोसिएशन की तरफ से मांगपत्र सौंपा गया।
इस मांग में मांग की गई है कि मदरसा शिक्षकों को नियमित किया जाए। साल 2016 का रुका बज़ट ज़िलों को एलाट किया जाए। यू-डायस कोड केंद्र सरकार को भेजा जाए। मदरसा पोर्टल पर अपलोड मदरसों को ज़िले से लॉक कराकर केंद्र को भेजा जाए। मदरसा शिक्षकों की नियमली बनाई जाए।
इसके साथ ही शिक्षकों का मानदेय हर महीने कराया जाए और बकाया राशि का भुगतान केंद्र सरकार से मंगाकर दिया जाए। महंगाई को देखते हुए राज्य और केंद्र के अंश को बढ़ाया जाए। जो मानदेय लैप्स हो गया है उसे जारी किया जाए।