आज़मगढ़, यूपी
देश के अलग अलग हिस्सों में आतंकी भीड़ द्वारा मासूमों की सरेआम हत्या के विरोध में जहां पूरा देश गुस्से में हैं वहीं आज़मगढ़ के लोगों ने भी विरोध दर्ज कराया। यहां पर कई कॉलेजों के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ितों के परिवार वालों को मदद की मांग की।
कई कॉलेजों को छात्रसंघ के नेतृत्व में शिब्ली नेशनल कॉलेज, डीएवी कालेज एवं चंडेश्वर कॉलेज के छात्र नेता मॉब लिंचिंग के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्र नेता शारिक खान आज़मी ने कहा कि एक उन्मादी भीड़ द्वारा मासूम लोगों पर पर हमला करके उन्हें मार देना जैसा कि अभी हाल में सरायकेला थाना क्षेत्र भटलीडीह झारखंड राज्य में तबरेज अंसारी के साथ हुआ। बहुत की शर्मनाक है। ये आतंकी भीड़ किसी धर्म की हो ही नहीं सकती बल्कि ये लोग संप्रदायिक हैं और धर्म विरोधी काम कर रहे हैं।
छात्र नेता शारिक खान आजमी ने कहा कि सरकार को किसी भी व्यक्ति को सज़ा दिलाने की ज़िम्मेदारी है। कानून एवं न्यायालय के आधार पर दोषी को सज़ा मिलनी चाहिए। यही हमारा संविधान कहता है। छात्र नेता विशाल चंद्र यादव ने कहा कि धार्मिक नारे, संप्रदायिक विरोधी नारे, सोशल मीडिया पर फालए जा रहे हैं और देश का माहौल खराब किया जा रहा है। ऐसे लोग कहीं ना कहीं पूरे देश व समाज में भावनाओं को आहत एवं भड़काने का काम कर रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है।
इस अवसर पर कई कालेज के छात्र नेता उपस्थित रहे। इनमें खासतौर पर छात्र नेता शारिक खान आज़मी, छात्रसंघ नेता तरुण यादव छात्र संघ अध्यक्ष, अभय यादव छात्रसंघ अध्यक्ष, मोहम्मद कामरान, मिफ्ता खान आजमी, विमला यादव एडवोकेट, अबू हातिम, अब्दुल्लाह आज़मी, फुजैल खान आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।