लखनऊ, यूपी
सीएए-एनआरसी के विरोध को भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कि है लेकिन देश की जनता ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। यह सच है कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर देश को बांटने का काम करेगा। इसका विरोध जरूर होना चाहिए। सीएए को देश की संसद के दोनों सदनों में बहुमत होने की वजह से बीजेपी ने आसानी से पास करा लिया।
लेकिन, जो विरोध संसद में नहीं हो पाया उसको देश की जनता ने सडक़ों पर करके दिखा दिया है। इस विरोध में हर वर्ग के लोग शामिल हैं। यही इस विरोध की सबसे बड़ी जीत है। यह बातें शनिवार को राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कही। वही लखनऊ में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आए हुए थे।
प्रो मनोज झा ने कहा कि देश को बांटने वाले कानून के खिलाफ राजद हमेशा से मुखर रही है। कई दल भले नफा-नुकसान को देखते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन, हमारी पार्टी का इस मुद्दे पर क्लियर स्टैंड है। देश में सीएए के विरोध में जितने भी आंदोलन हो रहे हैं हमारी पार्टी उनके साथ है। यह आंदोलन राजनैतिक नहीं है। देश की बेटियों, माताओं और बहनों ने इसे अपने हाथ में लिया है। देश के कोने-कोने से विरोध की खबरें आ रही हैं। आमतौर पर यह धारणा बन रही है कि इन आंदोलनों में सिर्फ मुसलमान हैं। लेकिन यह पूरी तरह निराधार है।
बिहार में बीजेपी के खिलाफ राजद मजबूती से खड़ी है
प्रो मनोज झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में बीजेपी के खिलाफ राजद मजबूती से खड़ी है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता की लड़ाई को लड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के मुद्दों पर बिना हिचक के खड़ी रहती है।
यूपी में विपक्ष को खुलकर सामने आना चाहिए
प्रो मनोज झा ने यूपी के विपक्ष को घेरते हुए कहा बिना नाम लेते हुए कहा कि यहां पर कुछ नेता तो ट्विटर से नीचे ही नहीं उतर रहे हैं। उन्हें अब खुलकर सामने आने की जरूरत है। जनता को भी उनसे सवाल करना चाहिए। सोशल मीडिया पर उन्हें घेरें।
केजरीवाल को अब स्टैंड लेना चाहिए
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के वक्त सीएए को लेकर सवाल उठे और लोग जानना चाह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल का रूख क्या है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव की वजह से वे चुप हैं। लेकिन, अब वे पांच साल के लिए प्रचंड बहुमत से आ गए हैं। कम से कम अब तो उनको इस मुद्दे पर स्टैंड लेना ही चाहिए।