जौनपुर, यूपी
आज़मगढ़ और जौनपुर रेलवे लाइन का जक्शन स्टेशन शाहगंज पर आरपीएफ के संरक्षण में खुलेआम अवैध वेंडर और टिकट दलालों ने पूरे स्टेशन पर कब्ज़ा कर रखा है। ये अवैध वेंडर और टिकट दलाल आम यात्रियों से अवैध वसूली करते हैं और पूछताछ करने पर मारपीट करते हैं। स्टेशन पर ऐसे वेंडर जिनको लाइसेंस मिला हुआ है वो काम ही नहीं कर पा रहे हैं। वहीं टिकट खिड़की पर किसी भी यात्री को टिकट मिलना नामुमकिन है, क्योंकि यहां दलालों का बोलबाला है।
केंद्र की मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं। शाहगंज स्टेशन पर दर्जनों अवैध वेंडर खुलेआम देखे जा सकते हैं। वहीं टिकट दलाल तो पूरे दिन स्टेशन परिसर के ऑफिस में ही बैठे रहते हैं। इन सबको संरक्षण आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव दे रहे हैं वहीं स्टेशन के दूसरे अधिकारी अपनी हिस्सेदारी तय किए हुए हैं। इस सिलसिले में स्थानीय नेता इंद्रमणि दूबे ने ये गंभीर आरोप लगाया है। इंद्रमणि दूबे ने इस संबंध में एक तरफ तो ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
शाहगंज स्टेशन पर व्याप्त अनिमियता की लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे क्षेत्रीय जनता के काफी गुस्सा है। इसी को देखते हुए कांग्रेस नेत्री जया दूबे और इंद्रमणि दूबे के नेतृत्व में आज मंगलवार को शाहगंज स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इंद्रमणि दूबे ने बताया कि आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव खुलेआम अवैध वेंडरों को संरक्षण दे रहे हैं। ये अवैध वैंडर हर ट्रेन में अपना माल बेच रहे हैं। दूसरी तरफ टिकट दलालों की वजह से किसी आम यात्री को रिजर्वेशन नहीं मिल सकता।
जौनपुर के हर रेलवे स्टेशन पर दलाल सक्रिय
ज़िले के हर रेलवे स्टेशन पर अवैध वैंडरों और टिकट दलालों को संरक्षण मिला हुआ है। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से इनका धंधा खूब फल फूल रहा है। यात्रियों की शिकायत के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती अलबत्ता ये अवैध वेंडर और टिकट दलाल आम यात्रियों के डरा धमका कर अवैध वसूली करते रहते हैं।
आरपीएफ प्रभारी पर पहले हो चुका है जानलेवा हमला
13 सितंबर, 2017 को तत्कालीन आरपीएफ प्रभारी एके सिंह अवैध वेंडरों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने कई अवैध वेंडरों को पकड़ा। इस बीच अधिकारियों के संरक्षण में पल रहे अवैध वेंडरों ने आरपीएफ प्रभारी पर 4 लोगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था। आरपीएफ इंचार्ज को सीरियस हालत में वाराणसी ले जाना पड़ा।
काफी महत्वपूर्ण है शाहगंज स्टेशन
रेलवे के लिए शाहगंज जक्शन काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन हज़ारों यात्री अलग-अलग शहरों के लिए यात्रा करते हैं। इस स्टेशन से वाराणसी और आज़मगढ़ के लिए ट्रेन का रूट अलग हो जाता है। यहां से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत देश से दर्जनों मेट्रो शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है।
कांग्रेस नेता इंद्रमणि दूबे का आरपीएफ प्रभारी पर सनसनीखेज आरोप