गाज़ीपुर, यूपी
पूरी दुनिया प्रदूषण इंसान की कमियों की वजह से बढ़ रहा है। जिस तरह बम और मिसाइल का प्रयोग किया जा रहा है, उससे आने वाले वक्त में प्रदूषण इतना फैल जाएगा कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। इसका एक ही इलाज है कि सभी लोग ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं। पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब (स) ने अपने हाथों से खुद पेड़ लगाये और मानने वालों को कहा कि तुम पेड़ लगाते रहो जिससे छाया और फल इंसान के लिए मिलता रहेगा।। ये बातें मौलाना फिदा हुसैन वारसी ने कहीं।
मौलाना वारसी ज़िले की मोहम्मदाबाद तहसील के गांव मुर्की खुर्द में आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। ये संगोष्ठी मदरसा शम्स मॉडल स्कूल में आयोजित की गई थी। ये संगोष्ठी इस्लाम में बागवानी की अहमियत विषय पर आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता हाजी शमशेर खान ने किया और संचालन जय प्रकाश प्रजापति ने किया। गोष्ठी का उदघाटन अतहर नज़ीर ने तिलावते कलाम पाक से किया जबकि सरताज खान और साबिर अली खान के नात पाक को काफी पसंद किया गया।
मौलाना फिदा हुसैन वारसी ने कहा कि इस्लाम को इंसान की सहायता करने और अल्लाह की इबादात लिए पैदा किया गया है। इस्लाम में कहा गया है कि तुम्हारी दुश्मनी जिसके हो केवल उसी से दुश्मनी कर सकते है। उसके खेतों या परिवार के किसी दूसरे लोगों से नहीं कर सकते। इस्लाम में सभी तरह के पेड़-पैधों की हिफाज़त करने की बात कही गई है, वो चाहे फलदार पेड़ हों या फिर छायादार हों। इस्लाम में नीम के पेड़ की अहमियत पर विशेष बल दिया गया।
इस मौके पर इमाम जामा मस्जिद मुरकी खुर्द मौलाना अकबर खान ने कहा कि जिस तरह रोशनी में हम सही गलत जगह को पहचान सकते हैं उसी प्रकार दिल में इतनी ताकत है कि वह इंसान के अंदर एक प्रकाश वर्ष भर देता है, जो उसे सही गलत का पहचान कराता है। वृक्षारोपण पर प्रदूषण को समाप्त करने के लिए आज से 1400 साल पहले मोहम्मद साहब (स) ने लोगों की बता चुके हैं। उनके बातों को न मानने के कारण ही लोग तबाह हो रहे हैं।
राज़दा जावेद ने आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर खासतौर पर हाजी निज़ामुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान, युनुस खान, आमिर खान, हसनैन खान, अरबाज़ खान, अब्दुल्ला खान, इसरार खान, अब्दुल जब्बार खान, अदनान रज़ा महिमा प्रजापति, कुंदन यादव, विनोद, योगेंदर, अमित कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा आरजू तमन्ना, सुप्रिया खरवार, संध्या जी, लवली कुशवाहा, सुषमा यादव, अफसा, सारा जावेद भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर कब्रस्तान मुरकी खुर्द में स्कूल संस्थापिका सल्लन बेगम की याद में वृक्षारोपण किया गया।