गोरखपुर, यूपी
गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज चौकी से 50 कदम की दूरी पर शनिवार रात गोली लगने से गंभीर घायल हुए रेलकर्मी पुत्र व प्रापर्टी डीलर आशीष उर्फ छोटू (35) का आज लखनऊ में ऑपरेशन हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी थी। गोली लगते ही उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया था। आशीष को गोली किसने और क्यों मारी है इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
खबर है कि साक्षी कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल की दुकान पर दावत का आयोजन था और वहीं से छोटू पेशाब करने के सड़क के दूसरे हिस्से में आया था, जहां उसे गोली मार दी गई है। साक्षी कम्युनिकेशन के मालिक लक्ष्मी गुप्ता के कार पर 4 अक्तूबर को फर्टिलाइजर के पास फायरिंग की गई थी जिसमें उन्होंने चिलुआताल थाने में केस भी दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार निवासी रेलकर्मी अक्षय प्रजापति का 35 साल का बेटा आशीष कुमार उर्फ छोटू प्रजापति प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। शनिवार की रात में मेडिकल कॉलेज चौकी के थोड़ा आगे सांसद कमलेश पासवान के आवास के पास ही साक्षी कम्युनिकेशन पर आया था।
साक्षी कम्युनिकेशन का संचालक से आशीष की दोस्ती है। बताया जा रहा है कि दावत में शामिल होने के बाद वह जैसे ही बाहर निकल कर सड़क पार कर पेशाब कर रहा था। इसी बीच घात लगाए इंतजार कर रहे बाइक सवार दो बदमाश उसके करीब आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने आशीष के पास आकर सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। आशीष वहीं गिर गया।
राहगीरों ने शोर मचाया चौकी की पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने आशीष को लखनऊ रेफर कर दिया। घटना के बाद चौकी की पुलिस जब तक सक्रिय होते बदमाश फरार हो चुके थे। आसपास के क्षेत्र की सीसी टीवी कैमरे से पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। आशीष दो भाइयों में छोटा है।
छोटू प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। सीने में गोली लगी है अभी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।