लखनऊ, यूपी
कांग्रेस में अभी हाल में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में नोटबन्दी नहीं देशबन्दी, राष्ट्रबन्दी कर दी। मोदी सरकार की घमण्ड और अहंकार की जो आवाज़ जो सुनाई पड़ रही है उसे अब आम जनता को बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबन्धन कर देश को तोड़ने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल मारूफ खान के केन्द्रीय प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कही। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने किया।
अखिलेश दास ने कहा कि देश को तबाह करने वाली साम्प्रदायिक ताकतों ने देश को कमज़ोर करने का पूरा प्रयास किया है। बीजेपी ने कुछ ऐसा काम किया है जिसकी से पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे देश और प्रदेश का व्यापारी एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि वह भारी मतों से गठबंधन के उम्मीदवार मारूफ खान को जिताए।
इस मौके पर लखनऊ मध्य के प्रत्याशी मारूफ खान ने कहा कि हमें लखनऊ मध्य से सबसे बड़ी जीत हासिल होगी। आप सब हमें दिल से पसन्द करते हैं और सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद देंगे जो निश्चित तौर पर जीत का सेहरा आपके सर होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, वीरेन्द्र मदान, अमरनाथ अग्रवाल, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, डा जियाराम वर्मा, सुशील दुबे, अचल मेहरोत्रा, आयशा खान, आईएच फारूकी एडवेाकेट, पार्षद ममता चौधरी, प्रदीप कनौजिया, अजीम सिद्दीकी, जमशेर रहमान समेत कई नेता मौजूद रहे।