Breaking
2 May 2025, Fri

पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
पिछले तीन महीने से रेप के आरोप में जेल में बंद पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब को ज़मानत मिल गई है। डॉ अय्यूब को ज़मानत हाईकोर्ट से मिली है। दरअसल निचली कोर्ट में लगातार उनकी ज़मानत रद्द की जा रही थी। इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।

डॉ अय्यूब को ज़मानत हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा की कोर्ट में मिली है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले में जल्द सुनवाई करें। इस मामले में डॉ अय्यूब की तरफ से सीनियर एडवोकेट आईजी सिंह हाईकोर्ट में बहस की।

डॉ अय्यूब की ज़मानत की खबर लगते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। मीडिया से बात करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी और डॉ अय्यूब के बेटे ने बताया कि उन्हें कानून और अदालत पर पूरा था। डॉ अय्यूब को अभी ज़मानत मिली है, जल्द ही वो कोर्ट से बेदाग बरी होकर बाहर आएंगे।