Breaking
22 Dec 2024, Sun

बीजेपी के प्रमोद सावंत होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री !

pramod sawant new chief minister of goa 1 180319

नई दिल्ली: 

बीजेपी नेता प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद सावंत रात में 9 बजे शपथ लेंगे.

इसके अलावा गोवा में 2 डिप्टी सीएम भी होंगे. MGP के सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई डिप्टी सीएम बनेंगे. मनोहर पर्रिकर  गोवा में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें भाजपा के साथ गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय शामिल रहे. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार को हुए निधन के बाद यह पद खाली हो गया. मनोहर पर्रिकर का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 63 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया था. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से जैसी बीमारी से पीड़ित थे.

पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर को 2017 में गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गई थी. कांग्रेस वर्तमान में 14 विधायकों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है जबकि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में भाजपा के पास 12 विधायक हैं. गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीयों के तीन..तीन विधायक हैं जबकि राकांपा का एक विधायक है. इस साल के शुरू में भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा और रविवार को पर्रिकर के निधन तथा पिछले साल कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपटे के इस्तीफे के कारण सदन में विधायकों की संख्या 36 रह गई है.