Breaking
22 Dec 2024, Sun

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती भले ही अभी जारी हो लेकिन अब आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो गई है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 60 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी महज़ 10 सीटों पर ही आगे है।

आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड जीत और बीजेपी की करारी शिकस्त पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राजधानी की सज़ा… गोली मारने वालों को… झाड़ू से मारा… शॉक लगा?”

बता दें कि कुछ समय पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षियों को घेरते हुए ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’ का नारा लगवाया था। इतना ही नहीं बीजेपी के एक और नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी तक बता डाला था।

इसे भी पढ़ें: BJP की बुरी हार पर बोले अखिलेश- हमारे ‘बाबा योगी’ जहां-जहां गए, वहां ‘बीजेपी’ हार गई

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई बना लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस चुनाव में अपना पूरा ज़ोर आज़माया। बीजेपी की ओर से चुनाव को हिन्दुस्तान बनाम पाकिस्तान की जंग बताया गया। बीजेपी के कई नेताओं ने तो चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की जनता को डराना तक शुरु कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल की जीत पर आदित्य ठाकरे ने दी बधाई, कहा- यह बड़ी जीत है

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने तो यहां तक कह दिया था अगर बीजेपी हार गई तो दिल्ली की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी। लेकिन बीजेपी की डराने की राजनीति को दिल्ली की जनता ने दरकिनार कर दिया और विकास के नाम पर वोट मांगने वाले अरविंद केजरीवाल के सिर पर एक बार से दिल्ली के सीएम का ताज सजा दिया।

By #AARECH