Breaking
22 Nov 2024, Fri

ड़ॉ अशफाक अहमद

भोपाल, मध्य प्रदेश
देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो चुके हैं। अब 11 दिसंबर को लोग बेसबरी से नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं। इस चुनाव को लोग लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के तौर पर भी देख रहे हैं। दरअसल इस चुनाव में जहां बीजेपी के सामने बड़ी परीक्षा है वहीं कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के एक मौका।

चुनाव से पहले एक्जिट पोल आने के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है वहीं बीजेपी एक्जिट पोल को खारिज करके अपनी जीत के दावे कर रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में मतगणना के पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के दफ्तर के बाहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में अगली सरकार बनने के जश्न संबंधित होर्डिंग लगाया गया है। इस पोस्टर को देखकर हर तरफ चर्चा हो रही है कि आखिर कांग्रेस कार्यकर्ता इतनी जल्दी में क्यों हैं।

राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ऐसे होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने पर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रकट किया गया है।

वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि वे पिछले कई महीने से कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। सरकार मतदाता बनाते हैं, सट्टा या एग्जिट पोल नहीं। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।

मध्यप्रदेश में कल सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना के साथ ही अगली सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।