अलीगढ़, यूपी
पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया ने एमएमयू के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें एएमयू की चार छात्राओं समेत 25 छात्रों को एक समारोह आयोजित करके स्कॉलरशिप दी गई। इस कार्यक्रम में पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया दिल्ली के डिवीजनल प्रेसीडेंट डा शमून अहमद, अल्पसंख्यक कल्यान विभाग के अधिकारी सै. मेराज अहमद, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इन्डिया के नेशनल क्वार्डीनेटर डा. निजामुद्दीन खान समेत पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष परवेज अहमद ने खास तौर पर भाग लिया।
इस मौके पर पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि समाज की तरक्की, खुशहाली और सामाजिक उत्थान और देश को भय व भूख से आज़ादी के लिये हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया द्वारा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। परवेज़ हमद ने शिक्षा की अहमीयत और छात्रों व युवाओं की भूमिका पर भी रोशनी डाली।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इन्डिया के नेशनल क्वार्डीनेटर डा. निजामुद्दीन खान कहा कि सिर्फ दो वक्त की रोटी से पेट भर लेना ही भूख की श्रेणी में नहीं आता है, बल्कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ साथ मानव जीवन के लिये उपयेगी हर आवश्यकताओं की कमी भी भूख की ही श्रेणी में शामिल हैं। इसे पूरा किये बिना देश और समाज की खुशहाली संभव नहीं है। उन्होंने इस क्षेत्र में पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इसमें अलीगढ़ तहरीक की झलक साफ दिखाई पड़ती है। उन्होंने बिरादरान-ए-अलीग को खुलकर इस संगठन का साथ दिये जाने पर बल दिया।
पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया अलीगढ़ डिवीजन के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान ने कार्यक्रम में शामिल सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए स्कालरशिप के लिये चयनित सभी छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दी।