Breaking
21 Nov 2024, Thu

पूर्वांचल के विकास के लिए राज्य बनना ज़रूरी: अफ़ज़ाल अंसारी

गाजीपुर, यूपी

कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल के ज़िले विकास से कोसों दूर हैं। पूरा पूर्वांचल बदहाली के आसूं बहा रहा है। बदहाल सड़कों, बेरोजगारों, बीमार उद्योग धंधे ही यहां बचे हैं। उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल राज्‍य बनना जरूरी है। अफ़ज़ाल अंसारी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कौमी एकता दल का सातवां स्‍थापना दिवस 14 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी दिन पार्टी के संस्‍थापक अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी का 64वां जन्‍मदिन भी मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए खास तैयारी कर रखी थी। ये सभी कार्यक्रम मुहम्‍मदाबाद में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्‍टाचार चरमसीमा पर है। नौकरशाह से लेकर चपरासी तक बेलगाम हो गये है। जिसके चलते प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गयी है। विकास कार्य का दम भरने वाले मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्‍पणी करते हुए उन्‍होंने कहा कि विकास के नाम पर जो भी सड़कें बनी, एक्‍सप्रेसवे बना, स्‍टेडियम बना, हवाई अड्डा बना सब पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हुआ है। पूर्वांचल में कुछ भी नहीं हुआ।

अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि सपा के अंदर कुछ संघी मानसिकता वाले लोग आ गये है। इसलिए हमारी दोस्‍ती टूट गयी। जहूराबाद विधायक का बिना नाम लिये उन्‍होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी ज़मानत जब्‍त हो जायेगी। उन्‍होंने कहा कि कौमी एकता दल की स्‍थापना मजलूम, गरीब और किसान भाईयों की रक्षा के लिए की गयी है। इसी उद्देश्‍य को लेकर पार्टी आगे भी कार्य करती रहेंगी।

अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि विधायक मुख्‍तार अंसारी के जेल से रिहा होने के बाद पार्टी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में एक विशाल रैली आयोजित करेंगी। इसके बाद ज़िलेवार कार्यक्रम होगा। स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में बलिया के दोअबा विधानसभा से मनोज यादव को पार्टी का उम्मीदावार बनाया गया जबकि गाज़ीपुर ज़िले का ज़िलाध्‍यक्ष कान्‍ता राम को बनाया गया।

कार्यक्रम का अध्‍यक्षता कैप्‍टन जगरनाथऔरव संचालन नियाज़ अली ने किया। कार्यक्रम में विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, पूर्व विधायक अतहर जमां लारी, तारिक शमीम, शंभू अकेला, बलराम पटेल, रामाशीष राजभर, सलीम, मिसबाहूद्दीन अहमद, शोऐब उर्फ मन्‍नू अंसारी, सभासद राकेश यादव, पप्‍पू यादव, शमीम अहमद, गामा राम आदि लोग मौजूद थे।