नोएडा, यूपी
पीड़ित परिवार से मिलने दादरी के बिसाड़ा गांव जा रहे पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब को पुलिस ने नहीं जाने दिया। काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद डॉ अय्यूब मरहूम एखलाक घायल बेटे दानिश सैफी से अस्पताल में जाकर मिले और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। गौमांस खाने की झूठी अफवाह फैलाकर दादरी के बिसाड़ा में मारे गए एखलाक के परिवार से लोगों का मिलने आना जारी है, लेकिन अब पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस नेताओं और दूसरे बाहरी लोगों को बिसाड़ा गांव में जाने से रोक रही है। ज़िला प्रशासन ने इस इलाके में धारा 144 लगाई है।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब नोएडा पहुंचे। यहां भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद डॉ अय्यूब पीड़ित परिवार से मिलने दादरी के बिसाड़ा गांव के लिए रवाना हुए। रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें जाने से रोक दिया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में काफी देर तक बातचीत होती रही लेकिन पुलिस ने डॉ अय्यूब के काफिले को आगे जाने ही नहीं दिया।
इसके बाद डॉ अय्यूब मरहूम एखलाक के बेटे दानिश सैफी को देखने अस्पताल गए। वहां उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात की और बात की। डॉ अय्यूब ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ अय्यूब ने कहा कि प्रदेश में लगातार दंगे हो रहे हैं और अखिलेश सरकार खामोश है। उन्होंने इल्ज़ाम लगाया कि सपा, बीजेपी और आरएसएस की मिली भगत है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।