Breaking
22 Dec 2024, Sun

पुलिस निष्क्रिय, डकैत सक्रिय: आज़मगढ़ में भीषण डकैती

AZAMGARH DACOIT CASE IN LAKHMAPUR 1 080118

आज़मगढ़, यूपी

एक तरफ कानून व्यवस्था ठीक होने का दावा योगी सरकार कर रही है वहीं प्रदेश में चोरों, डकैतों का आतंक चरम पर है। ज़िले में लगातार चोरी, डकैती की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं से लोग रात में पहरेदारी करने पर मजबूर हैं। दूसरी तरफ पुलिस दावा कर रही है कि वह जल्द ही डकैती का पर्दाफाश करेगी।

मामला ज़िले की फूलपुर तहसील का है जहां थानाक्षेत्र पवई के लखमापुर गांव में भीषण डकैती पड़ी है। गांव में हाजी कमरुद्दीन की हवेली है। हाजी कमरुद्दीन उमरा करने सऊदी अरब गए हुए हैं। बीती रात डकैतों ने इनके घर में धावा बोला। डकैतों ने घर से जेवर, नगदी, कपड़े समेत सारा सामान उठा ले गए। सूत्रों का कहना है कि करीब 10 लाख से ज़्यादा के सामान पर डकैतों ने हाथ साफ कर दिया।

AZAMGARH DACAITI CASE IN LAKHMAPUR 2 080118

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के सहयोग के लिए डॉग स्कायड टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच की। पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे पर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार कर लेगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। एक महीने में ही गांव में पांच घरों में चोरी हो चुकी है।

हाजी कमरुद्दीन के दो बेटे हैं और दोनों कारोबार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। एक बेटा दुबई में तो दूसरा मुंबई में रहकर अपने व्यवसाय कर रहे हैं। हाजी कमरुद्दीन और उनकी पत्नी गांव में रहते हैं। हाजी कमरुद्दीन अभी इसी हफ्ते उमरा करने सऊदी अरब गए हैं। कल रात ही उनके घर पर डाका पड़ गया।