अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
इन दिनों चीनी वायरस कोविड 19 को लेकर पूरे देश मे हाई एलर्ट है। वहीं लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ आवागमन ठप्प है बल्कि रोजी रोजगार को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। ज़रूरतमंद, मजदूर, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले के माथे पर चिन्ता की लकीरें स्पष्ट नज़र रही है। परिवार को दो जून की रोटी खिलाना मुश्किल हो गया है। लोग कोरोना के संक्रमण का भय कम भुखमरी का संकट अब उन्हें ज़्यादा सता रहा है।
पीएनएस ने की मदद की पहल
ऐसे में ज़िले के मानीकलाँ कस्बा और आसपास गांव बरंगी, भुड़कुड़ाहाँ, लखमापुर, नोनारी, तरगहना, गुरैनी, सनदहाँ आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पर मजदूर और ज़रूरतमंद लोगों की भारी तादाद रहती है। इन लोगों की मदद के लिए PNS मीडिया फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थानीय टीम ने पहल की है। ये टीम पूरी तैयारी और मास्क व सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करके खाद्य सामग्री को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है। साथ लोगों को कोरोना के बारे जागरूक कर रही है। इस संकट की घड़ी में ट्रस्ट के सदस्य लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि वो उनके हर दुख में साथ खड़ी रहेगी और किसी भी ज़रूरत को हर संभव मदद करेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में मदद की ज़रूरत
शहरों और कस्बों में कई समाजसेवी सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं काम कर रही है लेकिन ग्रामीणांचलों में यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है। PNS ट्रस्ट के इस काम को स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। पीएनएस टीम के सदस्य आसिफ शेख ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में मदद की बेहद ज़रूरत हैं। इसमें और लोगों को आगे आना चाहिए और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
किससे करें संपर्क
यदि आप किसी ऐसी समस्या से जूझ रहे हो या फिर ऐसे किसी परिवार को जानते हो जो परेशान है और मानीकलाँ क्षेत्र के आसपास गांव में तो कृपया PNS की टीम को इस संपर्क करके जानकारी अवश्य दे। ट्रस्ट के सदस्य अविलम्ब उसकी मदद करेंगे।
तलहा खान- 9889751853
जावेद शेख- 8318239104
मो0 अकरम- 7652082103
आसिफ शेख- 9026275118
अज़ीम सिद्दीकी- 9936645686
ये सभी PNS टीम के सदस्यों के संपर्क नम्बर है किसी भी नम्बर पर काल करके जरूरत मन्द के बारे में जानकारी दे सकते हैं तत्काल प्रभाव से उन्हें निशुल्क राशन व खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी।