Breaking
16 Oct 2024, Wed

PNS असर: ओवैसी पर विवादित पोस्ट पर आईजी ने दिए कार्रवाई के आदेश

लखनऊ, यूपी

पीएनएस की खबर का ज़ोरदार असर हुआ है। पीएनएस हमेशा समाज में विवाद और दरार पैदा करने वालों के खिलाफ खबर चलाई है। इसी क्रम में जौनपुर में कथित बीजेपी नेता की विवादित पोस्ट की खबर को लेकर पीएनएस ने खबर चलाई थी। इस खबर का बड़ा असर हुआ है। यूपी पुलिस और आईजी ज़ोन वाराणसी ने जौनपुर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।

इस पोस्ट में कथित बीजेपी नेता अनुज जी गुप्ता ने एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौत पर पोस्ट लिखी थी। पीएनएस ने जब इस मसले पर एमआईएम नेताओं से बात की तो इन नेताओं ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने गुस्से का इज़हार करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

अनुज गुप्ता ने अपने फेसबुक पेज पर खुद को कट्टर हिंदू और कट्टर योद्धा लिखा है। इसके साथ ही अनुज ने अपने आप को बीजेपी का युवा नेता बताया है। अनुज के इस विवादित पोस्ट के पीछे की उसकी मंशा साफ ज़ाहिर होती है कि वह कहीं न कहीं विवाद पैदा करना चाह रहा है।

पीएनएस की खबर को संज्ञान में लेते हुए आईजी ज़ोन वाराणसी ने डीआईजी वाराणसी और जौनपुर पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यूपी पुलिस की तरफ से भी मामले की जानकारी और कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पीएनएस को ट्वीटर एकाउंट पर सूचित किया है।