Breaking
22 Nov 2024, Fri

अंबेडकरनगर, यूपी

पीएनएन की खबर का बड़ा असर हुआ है। पीएनएस की खबर के बाद ज़िले की पुलिस अब सक्रिय हुई है। पुलिस ने अपने ट्वीटर एकाउंट से पीएनएस को जानकारी दी है कि गबन के आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर के बाद इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी हुए थे। वहीं इस मामले पर आईजी फैज़ाबाद, डीआईजी फैज़ाबाद ने भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कहा है। पुलिस की कार्रवाई पर पीएनएस लगातार नज़र बनाए हुए है। पीएनएस ने आलाधिकारियों को कार्रवाई का आदेश देने के लिए धन्यवाद दिया है। अब लगता है कि स्कॉलरशिप घोटाले का आरोपी जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे नज़र आएगा।

इस मामले को उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता डॉ मोहम्मद अनीस सिद्दीकी ने कहा कि पीएनएस ने इस मामले को बड़ी प्रमुखता से उठाया है। पीएनएस ने गबन के आरोपी के खिलाफ खबर चलाकर बड़ा काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस खबर से ज़िले की जनता बहुत खुश है। उन्होंने इस खबर के लिए पीएनएस का शुक्रिया अदा किया।

मालूम हो कि ज़िले की आलापुर तहसील में हुसैनपुर मुसलमान गांव में दो प्राइमरी स्कूल, एक उच्च प्राइमरी स्कूल और एक मदरसा इस्लामिया हुसैनपुर मुसलमान मौजूद है। इसी गांव के रहने वाले आरोपी मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी उर्फ शाहिद मुनीर पुत्र मोहम्मद मुनीर सिद्दीकी ने कागज़ों पर एक फर्ज़ी मदरसा बनाया और इसका नाम मदरसा शेख बसालत पब्लिक स्कूल रखा। शाहिद मुनीर खुद इस मदरसे का प्रबंधक बन गया। इसके बाद उसने फर्जी मदरसे को कागजों पर संचालित करके छात्रवृत्ति घोटाला किया।