Breaking
23 Dec 2024, Mon

प्रधानमंत्री पहले वादाखिलाफी के लिए मांगे माफी, फिर वोट मांगे : कांग्रेस

PM NARENDRA MODI FIRST APOLOGIZES FOR PROMISE REMINDER THEN ASK FOR VOTE 1 300319

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मोदी को वोट मांगने से पहले वादाखिलाफी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी दावा किया कि विवादित प्रधानमंत्री जवानों के बलिदान का राजनीतिकरण कर रहे हैं और ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें असल मुद्दों से भागने नहीं देगी। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी जी विवादित प्रधानमंत्री हैं जिनको बातें बनाना ज्यादा पसंद है, काम करना कम पसंद है। प्रचार में इनका कोई मुकाबला नहीं है।’

उन्होंने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री असली मुद्दों से भाग रहे हैं। रोजगार के सवाल पर वह मौन हैं। करोड़ों रोजगार खत्म हुए तो इसके लिए इनकी नीतियां जिम्मेदार हैं। किसानों की बुरी स्थिति है। इस चुनाव में उन्हें रोजी-रोटी से जुड़े मुद्दों पर जवाब देना देना चाहिए। हम नरेंद्र मोदी की जवाबदेही तय करेंगे। असली मुद्दों से उन्हें भागने नहीं देंगे।’ शर्मा ने कहा कि जवानों के पराक्रम और बलिदान के संदर्भ में प्रधानमंत्री जो बयान दे रहे हैं उससे पूरी दुनिया में देश की जगहंसाई हो रही है।

उन्होंने अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ मानकों का हवाला देते हुए कहा, ‘इस सरकार की एक भी उपलब्धि भी ऐसी नहीं है जिससे इस सरकार की तारीफ की जाए। निवेश टूट हो चुका है। देश का कर्ज बढ़ रहा है, सरकार का कर्ज बढ़ रहा है। रोजगार सृजन होगा, किसान की स्थिति मजबूत होगी, अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो देश सुरक्षित होगा। प्रधानमंत्री के झूठे प्रचार से देश सुरक्षित नहीं होगा।’

शर्मा ने सवाल किया कि, ‘अगर मोदी जी इतने ही मजबूत हैं तो सामने आकर जवाब नहीं क्यों नहीं देते? असल मुद्दों से क्यों भाग रहे हैं? दूसरी पार्टियों के लोगों को क्यों तोड़ रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘झूठे वादों की सुनामी में इनको 31 फीसदी वोट मिले थे। इस पर हिसाब देना है। बेहतर है कि वो पहले वादाखिलाफी के लिए माफी मांग ले, फिर वोट मांगे।’

By #AARECH