Breaking
22 Nov 2024, Fri

लखनऊ, यूपी

प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल हेल्थ लिमिटेड (पूर्ववर्ती मर्क लिमिटेड) ने आज लखनऊ में अपने न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन टॉनिक लॉन्च करने की घोषणा की। लॉन्च के अवसर पर प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल हेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, मिलिंद थत्ते ने कहा कि, “50 वर्षों से अधिक समय से उपभोक्ताओं की स्वास्थय सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा करने वाला लिवोजेन भारत के प्रमुख आयरन सप्‍लीमेंट्स में से एक है। हमें न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन टॉनिक प्रस्तुत करके बेहद खुशी हो रही है।

इस टॉनिक को लोगों को थकान और कमजोरी का मुकाबला करने के साथ उन्हें सक्रिय और उत्पादक बने रहने की शक्ति प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन के साथ हम एक सर्वसमावेशी हेल्थ सिरप पेश कर रहे हैं। इस सिरप से मरीज और उपभोक्ता आज की सबसे आम चिंताओं से सुरक्षित रहेंगे।

P&G LAUNCHED NEW LIVOGEN MULTIVITAMINS TONIC 2 040919

हम अपने ब्रांड एम्बेसडर शुभांगी अत्रे और अपने डिजिटल शुभंकर शुक्लाजी के माध्यम से पोषण की कमी पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी जारी रखेंगे। शुक्लाजी, लिवोजेन की डिजिटल शुभंकर, एक प्यारी-सी बुजुर्ग महिला हैं जो सही आहार और समग्रतापूर्ण जीवन यापन के बारे में परिवारों के साथ अपने ज्ञान साझा करतीं हैं। और वह उपभोक्ताओं एवं मरीजों के बीच जागरूकता फैलाने में शुभांगी, जिसे लोग प्यार से भाभीजी कहते हैं, का साथ देंगी।

शहर के मशहूर चिकित्सक, डॉ दिनेश लालवानी ने कहा कि, “भारत में पोषण की कमी एक स्थानीय समस्या है. इस देश में आयरन की कमी और खून की कमी के मामले बहुत ज्यादा हैं। थकान, सुस्ती, कमजोरी और गिरती रोग-प्रतिरोधक क्षमता सभी उम्र के लोगों में बढ़ती चिंता का विषय है। ज़रूरी विटामिनों और अन्य पोषक तत्वों के अभाव से भी भूख नहीं लगने, बालों के झड़ने,त्वचा का पीला पड़ना और ताकत की कमी दैनिक तनाव पैदा करने वाले अन्‍य घटक हैं।

P&G LAUNCHED NEW LIVOGEN MULTIVITAMINS TONIC 3 040919

एक ऐसे व्‍यापक संयोजन की ज़रुरत बढ़ रही है जो भरोसेमंद हो और प्रमाणित नतीजों के साथ आम चिंताओं का हल कर सके। वैसे तो स्वास्थ्यकर आहार का कोई विकल्प नहीं है, तो भी जनसाधारण को शिक्षित करने के अलावा आवश्यक पोषक तत्वों से लैस मल्टीविटामिन टॉनिक इस स्थिति के हल का एक साधन हो सकता है।”

पूरे परिवार के लिए एकल समाधान के रूप में तैयार और एडल्ट टॉनिक एवं किड्स सिरप के रूप में उपलब्ध, न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन टॉनिक में नौ आवश्यक पोषक तत्‍व, जैसे कि आयरन, विटमिन बी12, विटमिन बी6, विटमिन बी3, विटमिन बी5, फोलिक एसिड, प्रोटीन हाइड्रोलाइसेट, जिंक, और एल-लाइसिन मौजूद हैं जो शरीर के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह टॉनिक आयरन और फोलिक एसिड से युक्त बेबी ड्रॉप्स के रूप में भी मिलता है।

न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन टॉनिक की ब्रांड एम्बेसडर, शुभांगी अत्रे ने कहा कि, “मुझे न्यू लिवोजेन मल्टीविटामिन टॉनिक का चेहरा बनकर और भारत के लोगों के बीच ‘रियल स्ट्रेंथ, रियल टॉनिक’ के लाभों के प्रचार में सहयोग करके बेहद खुशी हो रही है. आजकल हममें से अधिकाँश लोग कई-कई जिम्मेदारियों को एक साथ निभाने के भागमभाग में उलझे रहते हैं. हमें तनाव, संक्रमण और अत्यधिक थकान से हर रोज निपटना पड़ता है।

खुद की देखभाल के लिए या तो कम समय मिल पाता है या फिर बिलकुल नहीं। इसके कारण हम अनजाने में अपनी रोजमर्रा की पौष्टिक खुराक के साथ समझौता कर बैठते हैं। भारत की प्रमुख विटमिन्स कंपनी, प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल हेल्थ लिमिटेड का यह पौष्टिक टॉनिक परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में बढ़ने और अपने दैनिक व्यस्तताओं की मांग का सामना करने की क्षमता प्रदान करता है।”

By #AARECH