नई दिल्ली
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमज़ोर होने से पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं पेट्रोल की कीमत भी एक बार फिर से देश में 85 रुपये के पार पहुंच गई। दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है और यह 69.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है।
आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए सोमवार को 73 रुपये 73 पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं पेट्रोल की कीमतों ने भी यहां पर पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में इसके लिए आपको 80.84, मुंबई में 85.33 और चेन्नई में 80.94 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। चेन्नई में डीजल 15 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 73.23 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 15 पैसे चढ़कर इसकी कीमत 73.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी। यह 1 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। मुंबई में इसकी रिकॉर्ड कीमत 29 मई को 73.79 रुपये प्रति लीटर रही थी।
देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में डीजल के दाम सबसे महंगे स्तर पर पहुंच गए है। इसके साथ ही पेट्रोल के दाम भी अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुके हैं। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार दिल्ली के साथ ही चेन्नई और कोलकाता में भी डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेल रिफाइनरी कंपनियां देश में जहां लोगों को महंगा तेल खरीदने पर मजबूर कर रही हैं, वहीं विदेशों में आधे दाम पर बेच रही है। सरकारी रिफाइनरी कंपनियों ने बताया कि वो अमेरिका, इंग्लैंड, इराक, इज़रायल, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और यूएई जैसे मुल्कों को 34 रुपये में पेट्रोल और 37 रुपये में डीजल बेच रही हैं। वो भी तब, जब भारत के पास पेट्रोल उगलने वाले कुएं नहीं हैं और भारतीय 75 से 85 रुपये तक में पेट्रोल खरीद रहे हैं।