Breaking
16 Oct 2024, Wed

महाराष्ट्र: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर निकाली रथयात्रा, पुलिस पर पथराव

PEOPLE ARRIVED RATH YATRA SHOWING THUMBDOWN TO LOCKDOWN STONES PELTED AT POLICEMEN MANY INJURED 1 050420

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ धार्मिक आस्था वाले लोग कानून और नियमो को ताक पर रख कर धार्मिक रीति रिवाजों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है जहा पर एक रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया कहा जा रहा है कि यह रथ यात्रा कई सालो से निकाली जा रहीं है।

इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों ने लॉकडाउन के सभी नियमों को तोड़ा दिया। सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं और सैकड़ों लोग एक साथ इसमें शामिल हुए। पुलिस ने इस यात्रा को रोकने की कोशिश की और लोगों को वापस घर जाने को कहा। लेकिन लोग नहीं माने और उन्होने पुलिस पर पथरवा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पत्थरबाजों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा ही एक मामला शिरडी में भी देखने को मिला जब मंदिर के सीईओ और उसके परिवार वालों ने राम नवमी की पूजा का आयोजन किया जिसके चलते सोशल डिस्टेंस के मानकों का उलंघन किया गया था।

देश में कुछ हफ्तों पहले दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात कार्यक्रम में हजारों लोग जमा हुए थे। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण कम्यूनिटी वाइस फैलना शुरू हो गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में सामने आए संक्रमण के मामलों में बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं। संदेह है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज में हुई जमात की इजलास में शामिल कुछ लोगों को कोरोना वायरस था। बाद में जमात के लोग पूरे देश में फैल गए और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गईं।

बता दें अबतक भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2902 हो गई है। जिनमें से 2650 एक्टिव केस हैं और 183 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। 68 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 3082 बताया जा रहा है और 86 लोगों की मौत हुई है।

By #AARECH