फरियाद मेकरानी
सिद्धार्थनगर, यूपी
बहुजन समाज पार्टी इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैय्या ने दो दिन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे में आफताब आलम ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ कस्बा, चौडार, अलीदापुर, बजहा बाजार, महला इलाके में गए और साथानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना।
आफताब आलम ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। नोट बंदी और जीएसटी से लोगों को कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है और वो बेरोजगार होकर परेशान हैं। बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यको, दलितो, पिछडो के साथ भेदभाव किया जा रहा है। परेशान लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, पर उन्हें कहीं की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
बीएसपी लोक सभा प्रभारी आफताब आलम ने कहा कि जनता को बीजेपी सरकार की असलियत का पता चल चुका है। जनता अब बदलाव चाहती है। देश प्रदेश में बीजेपी सरकार बस अब कुछ दिनों की मेहमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार बहन मायावती के नेतृत्व में बनेगी और कानून व्यवस्था से लेकर गरीबों की आवाज़ सुनी जाएगी। आफताब आलम ने कहा कि सरकार आने पर हम सभी को न्याय दिलाएंगे।
बीएसपी की बैठक में जोनल इंचार्च राम मिलन भारती, ज़िलाध्यक्ष दिनेश चंद गौतम, पीआर आज़ाद, ज़िला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, वरिष्ठ नेता मुमताज अहमद, फौजिया आज़ाद, ज़फर अहमद, मोलहू यादव समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले आफताब आलम ज़िला मुख्यालय के आर्य नगर गए जहां मुस्ताक उर्फ पप्पू की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मिले। आफताब आलम ने आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का भरोसा परिवार को दिलाया। उन्होंने नामजद आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की। मालूम हो कि होली के एक दिन पहले मुस्ताक की हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।