Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर चली मुहिम में लोग अपने अपने तर्को से विरोध जता रहे हैं। शुक्रवार की रात एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की दो पुलिसकर्मियों ने जिस तरह सिर्फ गाड़ी न रोकने पर हत्या की उसके खिलाफ लोगों ने कहीं कैडिंल मार्च तो कहीं धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी तरह कार के शीशों पर लगा एक पोस्टर पर भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

पोस्टर में लिखा है कि ‘अंकल मेरे पापा को गोली मत मारना पापा गाड़ी रोक देंगे।‘ खास बात है कि रातों रात लखनऊ में दौड़ रही सैकड़ों कारों के शीशों पर इस तरह के पोस्टर नज़र आ रहे है। उधर लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा तो है साथ ही विवेक को इंसाफ दिलाने के लिए भी कैम्पेन चलाये जा रहे हैं।

एक तरफ आम नागरिक को गोली मारने को लेकर जिस तरह आम जनता में रोष है लोग विरोध जता रहे है, वहीं गोली चलाने वाले सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में भी विभाग का ज्यादातर तबका अंदरूनी तौर पर साथ खड़ा  नजर आ रहा है। मुहिम चलाकर विभाग के सिपाही और दारोगा प्रशांत कि सिपाही पत्नी के खातों में रकम पहुंचा रहे हैं। आरोपी सिपाही प्रशांत कि पत्नी भी गोमतीनगर थाने पर तैनात है जिसने सिपाहियों के बने वाटसऐप ग्रुप और फेसबुक पर मदद मांगी और खाता संख्या तक जारी किया है। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों में ही एक बड़ी रकम उसके खाते में पहुंच चुकी है।