Breaking
22 Dec 2024, Sun

“उलेमा कांफ्रेंस” की तैयारियों में जुटे पीस पार्टी के कार्यकर्ता

PEACE PARTY MEETING FOR ULEMA CONFERENCE LUCKNOW 1 080218

देवरिया, यूपी

पीस पार्टी की तरफ से 10 फ़रवरी, 2018 को राजधानी लखनऊ के रवीन्द्रालय में उलेमा कांफ्रेंस आयोजित की गई है। इसके कांफ्रेंस के लिए कई ज़िलों में कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीस पार्टी देवरिया यूनिट ने उलेमा कांफ्रेंस की तैयारी के लिए ज़िला कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष नसीम अहमद ने किया।

पार्टी की ज़िला मीटिंग में तय किया गया है कि ज़िले के सभी कार्यकर्ता और साथी लखनऊ में आयोजित उलेमा कांफ्रेंस में अधिक से अधिक संख्या में जाएंगे और उसे कामयाब बनाएंगे। ज़िलाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि देश के लिए उलेमा कांफ्रेंस एक दिशा तय करेगा।

इस दौरान ज़िलाध्यक्ष नसीम अहमद के अलावा महासचिव मुहम्मद तारिक, नगर अध्यक्ष सलेमपुर क्यामुदीन अंसारी, सुहैल अंसारी, मुर्तुजा हूसैन, अब्दुल अजीज़, मो  इदरीस, हाफिज़ जलालुद्दीन, शब्बीर अहमद, मो आज़ाद, ज़ाहिद इस्माइल अंसारी, हाफिज़ तौसीफ अहमद, वाहिद, धनेश यादव, संतोष शर्मा, वसीम, मौलाना नसरुद्दीन, कुद्दूस, नन्द कुमार श्रीवस्ताव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।