Breaking
6 Apr 2025, Sun

फरियाद मेकरानी

सिद्धार्थनगर, यूपी
पीस पार्टी 2017 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिये लोगों तक अपनी पहुंच बना रही है। इसी क्रम में पीस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सिद्धार्थनगर ज़िले में 22 अगस्त सोमवार को होगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब खासतौर पर शामिल होंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सिद्धार्थनगर ज़िले के प्रभारी अफऱोज बादल ने पीएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि ये कार्यकर्ता सम्मेलन ज़िले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र बढ़नी कस्बा में चौराहे पर होगा। सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भाग लेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खलीलाबाद से विधायक डॉ अय्यूब खासतौर से मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान, प्रदेश महासचिव किशोर यादव, निषाद एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भी मौजूद रहेंगे।

पार्टी महासचिव अफरोज बादल ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। ज़िले के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वो खुद तैयारी मे जुटे हुये हैं। उन्होंने ने बताया कि पार्टी के तेज तर्रार युवा नेता बदायूं जिले के प्रभारी अरबाज फारूकी और बहराइच ज़िले के प्रभारी रियाज़ खान भी सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए लगे हुए हैं। इसके अलावा युवा नेता नसीम चौधरी और इटवा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान नूरी सम्मेलन और पार्टी का पैगाम सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।