Breaking
22 Dec 2024, Sun

पीस पार्टी का गठबंधन बनाएगा यूपी में सरकार: डॉ अय्यूब

फरियाद मेकरानी

पडरौना, यूपी
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयेयूब ने कहा कि इस बार चुनाव में हमारा गठबंधन ही सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने से ही शोषित वर्ग और मुसलमानों को उनका वाजिब हक मिल सकेगा। सपा, बीजेपी और बीएसपी पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भय दिखाकर उनका वोट हथियाया जा रहा है और जब अधिकार और हक की बात आती है, तो इसको किनारे कर दिया जाता है।

ज़िले के यूएन पीजी कॉलेज मैदान में पीस पार्टी, महान दल और  निषाद पार्टी के गठबंधन ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया। इस रैली का नाम सरकार बनाओ – अधिकार पाओ रखा गया था। रैली की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। इस रैली में स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे ज़िलों के लोग भी पहुंचे।

270916-peace-party-padrauna-rally-3

बीजेपी पर हमला करते हुए डॉ अय्यूब ने कहा कि जाति-धर्म की राजनीति से देश का भला होने वाला नहीं है। मुसलमानों को विदेशी कहने वालों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये मुल्क मुस्लिमों, दलितों और पिछड़ों का है और उनके हक की लड़ाई के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर दलितों और पिछड़ों को गुमराह करती रही है। केंद्र में बीजपी का सरकार है और सत्ता में आने पर ऐसा कोई कानून नहीं बनाया जिससे हिन्दू मज़बूत हो सके। बीजेपी को न अच्छे दिन से मतलब है, न काले धन से। मतलब है तो सिर्फ वोट से। उन्होंने कहा कि इस जातिवादी व्यवस्था में बिना खुद का झंडा उठाए हिस्सा मिलना नामुमकिन है।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सपा और बीएसपी ने जाति विशेष का ही विकास किया। उन्होंने कहा कि निषाद समाज की आवाज़ उठाने और हक के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। पीस पार्टी नेता राजेंद्र यादव मुन्ना ने कहा कि एआईएनआई गठबंधन की बढ़ती ताकत से विपक्षी हताश हैं।

गठबंधन की इस रैली को महान दल की उपाध्यक्ष सुमन शाक्या, निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष मालती देवी, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव, पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अब्दुल मन्नान, निषाद पार्टी के अध्यक्ष रामसंभार, महासचिव सुनीत सिंह, बृजमोहन कुशवाहा, रामानंद सैनी ने भी संबोधित किया।

रैली का संचालन जेपी मौर्य और किशोर यादव ने किया। इस मौके पर धनंजय सिंह पहलवान, राजू मौर्य, राजू कुशवाहा, अब्दुल रउफ, शैलेंद्र मौर्य, सुशील, मिथिलेश मौर्य समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

One thought on “पीस पार्टी का गठबंधन बनाएगा यूपी में सरकार: डॉ अय्यूब”
  1. DESh ke TV chennal – ko kabhi gulam nhi banna chahiye , lekin TV chennal Paisa ke lia , Bade hade Partiyo & Sata me Jo partiya hai , ushi ka gungan karti hai , kyu ki un patiyo se , Gungan karne ka paisa milta hai

    ( TV chainnal — Gulami chhoro “” Nishad parti – & Nishad par ho rhe , atyachar ko bhi , News Chainal & , News pepar Par dikhavo

    Desh Ke TV chainal Gulam Na hota To , desh Na lutata , Awar , Garib Mahgai & Atyachar se Bachta

    ( Nishad Parti , Ka News Bhi Newspepar & TV channel par dikhavo , Kuchh chainal gulam , Nhi hai
    Kuchh chainal Sabhi ka news dikhati hai. Awar Kuchh chainal , Gulami ke Garan , Paisa ke lia Biki hui hai

    TV CHAINAL , GULAM BAN KAR. JANTA KE BISHAWASH KA BHI GULAM BANA DETI HAI

    (JAI NISHAD RAJ)

Comments are closed.