Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुसलमानों के मुद्दे को लेकर 24 जुलाई को पीस पार्टी का प्रदर्शन

PEACE PARTY PROTEST ON 24 JULY 1 230718

लखनऊ, यूपी

देश में मुसलमानों के हालत दलितों से भी खराब है। इस बात को 2006 में यूपीए सरकार द्वारा गठित सच्चर कमेटी ने देश के सामने लाया था। इसके बाद कई सरकारों ने इस कमेटी के नाम पर मुसलमानों का वोट हासिल किया लेकिन न तो उन्होंने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू की और न ही मुसलमानों के हालात बदलने के लिए कोई कदम उठाया। पीस पार्टी सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए 24 जुलाई को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी।

पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने बताया कि पीस पार्टी 24 जुलाई को पूरे प्रदेश में ज़ोरदार प्रदर्शन करेगी। पार्टी की ज़िला इकाईयां ज़िला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही पार्टी सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के लिए ज्ञापन भी देगी। धरना और प्रदर्शन को कामयाब करने के लिए पार्टी ने सभी बड़े नेताओं को एक-एक ज़िले की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

डॉ अब्दुल मन्नान ने बताया कि असलम ज़ैदी को लखनऊ, अफ़रोज़ बादल को श्रावस्ती, ज़हीर आलम को बलरामपुर, राशिद मदनी को हरदोई, मसरूर अहमद को सिद्धार्थनगर, अरबाब फ़ारूक़ी को संतकबीर नगर, रिवाज़ खान को बहराईच, जमाल नासिर को बस्ती, साबिर अली को लखीमपुर, हाजी यूनस को महराजगंज, रिज़वान अहमद को बाराबंकी, अखलाक नदवी को फैज़ाबाद, गौस खान को सीतापुर की ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं क़ादिर आज़ाद को गोंडा, मोहिब्बुलहक़ को मऊ, मोहसिन खान को आज़मगढ़, अरुण श्रीवास्तव को कुशीनगर, राइस क़ुरैशी को मुरादाबाद, इफ्तेखार ज़ैदी को संभल, आरिफ को बिजनोर, शकील साबरी को अमरोहा, महबूब मालिक को बलरामपुर, मोहम्मद अकरम को ग़ाज़ियाबाद का इन्चार्ज बनाया गया है।

डॉ अब्दुल मन्नान ने बताया कि इसके अलावा मुनसाद अली को हापुड़, हाजी फैयाज़ को मेरठ, डॉ शाहिद को बुलंदशहर, नास नाज़िर क़ुरैशी को मुज़फ्फरनगर, भूरे खान को आगरा, डॉ जहाँगीर को फ़िरोज़ाबाद, गुलज़ार खान को हाथरस, सुनहरी खान को एटा, नासिर खान को अलीगढ़, मौलाना सलीम को अम्बेडकरनगर, गौस मोहम्मद को सीतापुर, यासिर खान को अमेठी, इरफानुलहक़ को सुल्तानपुर, नदीम राय को बरेली, अजय पटेल को इलाहाबाद, अक़ीलुर्रह्मान को कानपुर देहात, दुष्यंत सिंह चंदेल को कानपुर, बीज़ेड अंसारी को शाहजहांपुर का इन्चार्ज बनाया गया है। वहीं चैतन्य यादव को बरेली, शमीम खान को झांसी, दिलीप शर्मा को बदायूं, मोहम्मद इस्लाम को जालौन, इक़बाल हुसैन को औरैया, मोहम्मद चांद को इटावा, तंजीद को फरुखाबाद, अशफ़ाक़ अहमद को भदोही का इंचार्ज बनाया है।