Breaking
22 Dec 2024, Sun

रेप के आरोपी पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब गिरफ्तार

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
पीस पार्टी के अध्यक्ष और खलीलाबाद से पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद अय्यूब को राजधानी लखनऊ की पुलिस ने अलीगंज से गिरफ्तार कर लिया। डॉ अय्यूब पर एक नर्सिंग की छात्रा से रेप, धमकी और गलत दवा देकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। नर्सिंग छात्रा की 23 फरवरी को इलाज के दौरान लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के भाई की तहरीर पर 25 फरवरी को मड़ियाव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था।

संतकबीरनगर की रहने वाली 24 वर्षीया छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया कि 2012 के विधान सभा चुनाव के दौरान डॉ अय्यूब उनके परिवार के संपर्क में आए। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए छात्रा और उसके भाई को भी लगाया। इसके बाद डॉ अय्यूब का उनके घर आना जाना शुरू हो गया। इस बीच डॉ अय्यूब ने छात्रा से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। छात्रा को डॉक्टर बनाने का लालच देकर वे छात्रा को लखनऊ लेकर आए।

डॉ अय्यूब ने लखनऊ में सीतापुर रोड पर मौजूद सेवा नर्सिंग स्कूल में दाखिला करा दिया। दाखिले के लिए परिवार से दो लाख रुपए भी मांगे। परिवार ने यह रकम जमीन बेच कर दी। इसके बाद डॉ अय्यूब ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान पीड़िता बीमार हुई तो डॉक्टर से इलाज कराने की जगह डॉ अय्यूब खुद ही इलाज करने लगे। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि डॉ अय्यूब ने इलाज में गलत दवा देकर उसकी हत्या की है। छात्र के मौत के दो दिन बाद एफआईआर लिखी गई लेकिन चुनाव की वजह से गिरफ्तारी नहीं की गई।

इस मामले में मड़ियाव पुलिस शुरू से ही ढुलमुल रवैया अपनाती रही। मृतका के भाई ने पुलिस पर डॉ अय्यूब के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। इस मामले में मड़ियाव इंस्पेक्टर को तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने चेतावनी भी दी थी। डॉ अय्यूब पर ये भी आरोप लगा था कि वह एक दलाल के ज़रिए इस केस को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ मृतका के भाई इस मामले में सबूत मिटाने का भी इल्ज़ाम लगाया था।