मुंब्रा, महाराष्ट्र
पीस पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में हैं। इसी सिलसिले में पीस पार्टी की कलवा मुंब्रा यूनिट की एक बैठक पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय में हुई। इस बैठक में कलवा मुंब्रा विधान सभा प्रभारी अतीक अहमद खासतौर से मौजूद रहे और उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की।
कलवा मुंब्रा विधान सभा अध्यक्ष अशरफ चौधरी ने पार्टी से जुड़े हुए सक्रिय कार्यकर्ताओ को पद और ज़िम्मेदारियां दी है। विधान सभा अध्यक्ष ने आसिफ शौकत खान को युवा अध्यक्ष कलवा मुंब्रा विधानसभा, बनाया गया है जबकि मोहम्मद यूसुफ इस्माइल मलिक, मोहम्मद साजिद, अब्दुल समद शेख को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मिर्जा इमरान गुलाम को वार्ड 60 अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अशरफ चौधरी ने कहा पीस पार्टी का जनाधार यूपी के साथ-साथ मुंबई में लगातार बढ़ रहा है। पार्टी लगातार सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब के हाथों को मज़बूत कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पार्टी अध्यक्ष का पैगाम लोगों तक पहुंचाएं रहे है। पार्टी स्थानीय मुद्दों को हमेशा उठाती रहती है। हमने इस इलाके के कब्रिस्तान की जगह की कमी का मुद्दा उठ चुके है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष मुस्ताक खान, अख्तर अली सिद्दीकी, अली ख़ान, इरफ़ान समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।