लखनऊ, यूपी
पीस पार्टी के नेताओं के एक दल ने एक बार फिर गवर्नर राम नाइक से मुलाकात की। इस डेलीगेशन ने राज्यपाल राम नाइक से डॉ अय्यूब के मामले पर बात की। राज्यपाल ने पीस पार्टी नेताओं की बातों को ध्यान से सुना।
इन नेताओं ने राज्यपाल राम नाइक को बताया कि एक बड़ी साजिश के तहत डॉ अय्यूब के खिलाफ मुक़दमा लिखवाया है। नेताओं ने राज्यपाल से मांग की कि ऐसे साजिश करने वालों के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्रवाई का आदेश राज्य सरकार को दें। इसके साथ ही नेताओं ने गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने, उनकी गिरफ्तारी करने और कड़ा दंड देने की मांग की।
नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि इन्क्वायरी में पहले दो पुलिस अधिकारियों ने डॉ अय्यूब को रेप मामले में क्लीन चिट दिया था। इसके बाद इन पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। नेताओं ने कहा कि ये ईमानदार अधिकारी थे। इन अदिकारियों ने बिना किसी सबूत के डॉ अय्यूब को गिरफ्तार करने से मना कर दिया था। इसके बाद नये पुलिस अधिकारी को केस दिया गया जिसने जांच के नाम पर डॉ अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इस अधिकारी को प्रोमोशन दिया गया जो कि जांच के घेरे में हैं।
नेताओं ने कहा कि डॉ अय्यूब एक मशहूर सर्जन और देश के माने जाने राजनीतिक व्यक्ति हैं। इसलिए जानबुझ कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है और उनको जेल भेज दिया गया है। इस केस में पीस पार्टी नेताओं ने राज्यपाल से सीबीआई जांच कराने की मांग की।