Breaking
15 Mar 2025, Sat

यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सेवा मिले: यासर शाह

MINISTER ORDER TO DRIVER 1 111215

लखनऊ, यूपी

प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह ने परिवहन निगम के यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लखनऊ में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कोहरे को देखते हुए सुरक्षित बस संचालन करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री यासर शाह के निर्देश के बाद परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक के रविन्द्र नायक ने निगम के सभी अधिकारियों इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए है कि सभी बसों और इसके बाहरी भाग पर सफेद, गोल्डेन, पीला व लाल रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाय। सभी बसों की टेल लाईट, इण्डीकेटर लाइट लगी हो और वह काम कर रही हो। इसके साथ सभी बसों में फॉग लाईट/आल वेदर बल्ब लगाएं जाएं। बसों की आउटशेडिंग के समय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर चालकों को कोहरे में सुरक्षित सेवा के लिए अलर्ट रहने के लिए जागरूक किया जाय।

चालकों को थर्मस उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा इसी प्रकार अनुबंधित बस स्वामियों से भी उनके चालकों को थर्मस दिलाया जाय। चालक को हर समय चुस्त-दुरूस्त रहते हुए सतर्कता से बस चलाने हेतु प्रेरित करें। बसों के चालकों को निर्धारित समय पर ही पहुंचाने के लिए दबाव न डाला जाय। ऐसे बस स्टेशन जिन पर पूरी रात्रि बसों का आवागमन होता है, रात्रि पाली हेतु सुपरवाईजर की तैनाती की जाय, जिसको कोहरे की स्थिति के दृष्टिगत बसों का संचालन स्थगित/विलम्बित करने के लिए अधिकृत किया जाय। ऐसी स्थिति के चलते यात्रियों के ठहरने हेतु समुचित सुविधा भी सुनिश्चित की जाय। बस चालकों को दुर्घटना बाहुल्य स्थानों की लगातार जानकारी दी जाय।

रविंद्र नायक ने कहा कि इस निर्देश का तुरंत लागू किया जाए। इसे निगम और अनुबंधित बसों के चालकों को सुरक्षित सेवा के लिए प्रेरित किया जाय। उक्त कार्यवाही में किसी प्रकार की कमी/शिथिलता होने ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।