अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
एसआईओ (SIO) की लखनऊ यूनिट ने बच्चों में इस्लाम की जानकारी बढ़ाने के लिए समर इस्लामिक क्लासेज़ का तीन दिवसीय आयोजन किया। एसआईओ ने ये आयोजन ऐसे बच्चों के लिए किया जो अपनी पढ़ाई की वजह से इस्लामी जानकारी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। समर इस्लामिक क्लासेज़ में शामिल बच्चों को अवार्ड भी दिया गया।
तीन दिन तक चले समर इस्लामिक क्लास की शुरुआत 22 मई से हुई थी। इस क्लासेज़ में भाग लेने वालों बच्चों को आज 25 मई को अवार्ड दिया गया। ये कार्यक्रम इरम कान्वेंट कॉलेज, कुर्सी रोड पर आयोजित किया गया।
अवार्ड समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष आसिफ अकरम, प्रांतीय महासचिव मोहम्मद राशिद, नगर अध्यक्ष साजिद खान खास तौर पर मौजूद थे। इसके साथ-साथ पूर्व ज़ोनल अध्यक्ष मसीहुज्ज़माँ अंसारी और नज्मुस्साकिब भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर 200 छात्र छात्राओं को अवार्ड दिया गया। ये जानकारी एसआईओ के नगर अध्यक्ष साजिद खान ने दी।