नई दिल्ली
राज्यसभा की सोमवार यानी आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, अलवर लिंचिंग की घटना को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा। आंध्र प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में मॉब लिंचिंग का मुद्दा भी सदन में छाया रहा। सीपीआई सांसद डी राजा ने राज्यसभा में अलवर लिंचिंग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा को बताया कि उन्हें 267 के तहत कई सांसदों को नोटिस मिले हैं। हालांकि वह इन मुद्दों पर नियम के तहत चर्चा की अनुमति नहीं दे सकते हैं।
वहीं लोकसभा में अलवर लिंचिंग के मामले पर एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, राजस्थान पुलिस की कार्रवाई मेरे लिए आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने ऐसा ही पहलू खान की हत्या मामले में किया था। राजस्थान पुलिस गाय के नाम पर हिंसा करने वालों का साथ दे रही है। यह गौ रक्षक और पुलिस इसमें साथ है।
इस मामले पर कई सांसदों ने असदुद्दीन ओवैसी का साथ दिया। सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।