श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
संसद भवन पर हमले की साजिश रचने के दोषी पाए गए मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु शानदार कारनामा कर दिखाया है। गालिब गुरु ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रविवार को घोषित किए गए जम्मू कश्मीर के स्कूलों के नतीजों के मुताबिक, गालिब गुरु ने कुल 500 अंकों में से 474 अंक हासिल किए हैं। गालिब को सभी पांच सब्जेक्ट में ‘ए1’ ग्रेड हासिल हुआ है।
इसी परीक्षा में पुल्वामा ज़िले के अवंतीपुरा में रहने वाले ताबिश मंज़ूर ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। उसने 500 में से 498 अंक अर्जित किए। वहीं अनीसा हलीम और हिबा इंतेखाब दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं। सोशल मीडिया पर गालिब गुरु के कारनामे को काफी सराहना की जा रही है। गालिब गुरु ने मुश्किल हालात के बावजूद मन लगाकर पढ़ाई की और काफी अच्छे अंक हासिल किए।
गौरतलब है कि गालिब गुरु के पिता अफज़ल गुरु को संसद भवन पर हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया था, जिसके लिए उन्हें 9 फरवरी 2013 को मौत की सज़ा दी गई थी। ऐसे में गालिब गुरु की ये कामयाबी लोगों के लिए एक बड़ा सबक है।