अलीगढ़, यूपी
परचम पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर सलीम पीरज़ादा गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। सलीम पीरज़ादा को पैरालिसिस का गंभीर अटैक हुआ है। उन्हें तत्काल अलीगढ़ के जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले भी सलीम पीरज़ादा को दिल की गंभीर बीमारी हुई थी जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी।
सलीम पीरज़ादा फिलहाल राजनीति में सक्रिय हैं। वो अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय रहते हैं और लगातार अलग-अलग इश्यू पर लिखते रहे हैं। पेशे से जीनियर सलीम पीरज़ादा ने परचम पार्टी ऑफ इंडिया नाम से एक राजनीतिक दल बनाया है। वो एक कुशल वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। सलीम पीरज़ादा ने मुस्लिम राजनीतिक दलों के बीच इत्तेहाद को लेकर कई बार कोशिश की है।
सलीम पीरज़ादा के बीमारी की खबर के बाद उनकी करीबी में बेचैनी देखी गई। उनके अहलखाना ने लोगों से दुआ की दरखास्त की है। इसके साथ ही उनके भतीजे उमर पीरज़ादा, एसडीपीआई से जुड़े डॉ निज़ामुद्दीन खान, सोशल एक्टिविस्ट तारिक सिद्दीकी समेत कई सामाजिक हस्तियों ने दुआए खैर की अपील की है।