दिल्ली यमुनापार इलाके में फैली हिंसा में अबतक एक पुलिसकर्मी और 6 लोगों की जान जा चुकी है। करावल नगर, जाफराबाद, सीलमपुरी, बाबरपुर, चांदबाग, मुस्तफाबाद जैसे इलाके हिंसा की आग में सुलग रहे हैं।
इस हिंसा के पीछे भाजपा नेता कपिल मिश्रा का हाथ बताया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने पुलिस के सामने भड़काऊ बयान दिया था। जिसके बाद जगह जगह हिंसा शुरू हो गई। इस हिंसा में करोड़ों का अबतक नुकसान हो चुका है। अभी भी कई लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
वहीं दिल्ली में फैली हिंसा के लिए कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। पंखुड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा- दिल्लीवालों, तुमने उन्हें चुनाव में हराया, इसलिए वो तुम्हारा शहर जला रहे हैं। बहकना मत, टूटना मत, इनके जाल में फंसना मत, एक दूसरे का हाथ थामे रहना। दिल्ली को दिल्ली बने रहने देना।
दिल्लीवालों,
तुमने उन्हें चुनाव में हराया,
इसलिए वो तुम्हारा शहर जला रहे हैं।बहकना मत, टूटना मत,
इनके जाल में फंसना मत,
एक दूसरे का हाथ थामे रहना।
दिल्ली को दिल्ली बने रहने देना।— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) February 25, 2020
दूसरे ट्वीट में लिखा- ये किस बात का ‘ जय श्री राम ‘?? मेरे राम ने कभी आग नहीं लगाई, मेरे राम ने कभी हिंसा नहीं भड़काई, मेरे राम ने कभी भाषा की मर्यादा नहीं गिराई, मेरे राम ने बेगुनाहों की हत्या नहीं करवाई । तुम बस दंगाई हो, हिंदू नहीं। रघुपति राघव राजा राम, इनको सनमति दे भगवान।
बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में कल से कई जगह पर हिंसा हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गयी है। धारा 144 का कोई असर नहीं पड़ रहा है दंगाई अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा को अंजाम दे रहे हैं।
इस हिंसा के शिकार पुलिस कर्मी, आम नागरिक से लेकर पत्रकार तक हो रहे हैं। पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।