Breaking
22 Dec 2024, Sun

पाक का बयान, कहा- भारत व इज़रायल ने मुस्लिमों की ज़मीन पर कब्ज़ा किया

PAKISTAN FOREIGN MINISTER ON INDIA ISRAEL RELATION 1 170118

इस्लामाबाद, पाकिस्तान

इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा पर पाकिस्तान नज़र बनाए हुए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इस दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत और इज़राइल मिलकर एक अलायंस बना रहे हैं। आसिफ ने कहा- भारत ने कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन पर कब्ज़ा किया है। यही काम इज़रायल ने भी बड़े पैमाने पर किया है। पाकिस्तान इन दोनों से ही मुकाबला करने की ताकत रखता है।

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत ने कश्मीर में मुस्लिमों की ज़मीन पर कब्ज़ा किया। इज़राइल ने फिलिस्तीन की बहुत बड़ी ज़मीन पर कब्जा जमाया है। सच्चाई ये है कि इन दोनों मुल्कों का मकसद एक ही है। विदेश मंत्री आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी इज़रायल को मान्यता नहीं दी। दरअसल, भारत और इज़रायल की दोस्ती की बुनियाद ही इस्लाम से दुश्मनी है। हमारा फिलिस्तीन से एक इमोश्नल रिश्ता है। कश्मीर के साथ भी यही है।

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यह सही है कि भारत और इज़रायल के बीच अलायंस है लेकिन, पाकिस्तान इन दोनों ताकतों से खुद को महफूज़ रख सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से मुकाबला कर रहा है। हमारा डिफेंस सेक्टर काफी मज़बूत हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ हमें जंग में काफी कामयाबी मिली है और हमने इसके लिए कुर्बानियां भी दी हैं।