इस्लामाबाद (पाकिस्तान) ।
पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आम चुनाव के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे मतदान समाप्त होते ही मतगनणा शुरू हो जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नेशनल असेंबली की 272 और चार प्रांतीय विधान सभाओं की 577 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव में 10.5 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे।
चुनाव से पहले कराए गए कई सर्वे के अनुसार इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प और नज़दीकी है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की पार्टी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ज्यादतर सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि इस बार खंडित जनादेश मिल सकता है और ऐसे में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है।
पाकिस्तान में कुल 10.5 करोड़ मतदाता इस बार के आम चुनाव में अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें करीब 5.92 करोड़ पुरुष और 4.67 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 20.8 करोड़ है। इनमें 10.6 करोड़ पुरुष और 10.1 करोड़ महिला हैं। पाकिस्तान में महिला और पुरुष अनुपात 44-56 फीसदी का है। महिलाओं से पुरुष मतदाता 1.25 करोड़ ज्यादा हैं।