Breaking
22 Nov 2024, Fri

21 साल बेमिसाल: अफरीदी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

इस्लामाबाद, पकिस्तान

क्रिकेट की दुनिया में शानदार ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। अफरीदी का इंटरनेशनल करियर 21 साल लंबा रहा। इस दौरान वो कई बार विवादों में भी रहे।

शाहिद अफरीदी ने इस महीने की शुरुआत में ही संकेत दे दिए थे कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा था कि वह अब फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं और दुनिया भर में लीग में खेलने का आनंद लेना चाहते हैं। शाहिद अफरीदी इससे पहले भी क्रिकेट से दो बार सन्यास का एलान कर चुके थे लेकिन भारी दबाव की वजह से उन्हें क्रिकेट में वापसी करनी पड़ी थी।

36 साल के शाहिद अफरीदी क्रिकेट में स्टारडम की तरह जाने जाते थे। उन्होंने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2016 में भारत में हुई टी- 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी- 20 टीम के कप्तान थे। टूर्नामेंट के बाद वे कप्तान पद से हट गए, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में अपना कैरियर जारी रखा।

शाहिद अफरीदी का करियर
अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 398 वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने 8,064 रन बनाए। वनडे में अफरीदी का हाई स्कोर 124 रनों का है। लेग स्पिन गेंदबाजी से अफरीदी ने कुल 395 विकेट झटके। वनडे मैच में कई ऐसे मौके भी आए जब उन्होंने अपने बल पर टीम को जीत दिलाई। टी- 20 में उन्होंने कुल 98 इंटरनेशनल मैच खेले। इनमें उन्होंने 1405 रन बनाए। इस फार्मेट में उन्होंने 97 विकेट हासिल हुए। सीमित ओवरों में सफल अफरीदी ने अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में महज़ 27 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 1,176 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 156 रहा और उन्होंने 48 विकेट भी झटके।