Breaking
23 Dec 2024, Mon

मुसलमानों, दलितों की आवाज़ बन गए हैं ओवैसी: अली अहमद

सिद्धार्थनगर, यूपी

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्वांचल प्रभारी और शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हाजी अली अहमद ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज के दौर में मुसलमानों और दलितों की आवाज़ बन गए हैं। वह मुसलमानों और दलितों के हर मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक बेबाकी से उठाते हैं। अली अहमद ने ये बात शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के कोटिया बाज़ार में जनसभा की। जनसभा का आयोजन पार्टी के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता द्वारा किया गया था।

जनसभा को संबोधित करते हुए हाजी अली अहमद ने कहा कि सपा सरकार गरीबों, किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ तहसील के 85 गांव बाढ़ में डूब गए और उसमें गांव के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसके बावजूद सरकार ने किसी की मदद नहीं की। अब सूखा पड़ रहा है और किसानों की फसल सूख रही है। सरकार ने आंखे बंद कर रखी है। उन्होंने ज़िले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की।

अली अहमद ने कहा कि सनई से लेकर सिद्धार्थनगर, बलरामपुर सरहद से दूसरे ज़िलों तक जाने वाली सड़क एनएच की हालत काफी खराब है। मरीजों को सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करता पड़ता है। इसके बावजूद न तो सांसद और न ही विधायक कोई फ्रिक है। सड़क, स्वास्थ्य, किसानों की समस्या को जल्द हल नहीं किया गया तो पार्टी जेल भरो आंदोलन करेगी।

सपा पर हमला करते हुए अली अहमद ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण, नौकरी और हिफाज़त का वादा किया था लेकिन न तो मुस्लिमों को 18 फीसदी आरक्षण मिला, न तो नौकरी ना तो सुरक्षा मिली। प्रदेश में कई जगहों पर दंगे हुए। मुजफ्फरनगर दंगा और दादरी में अखलाक अहमद मार दिए गए। समाजवादी सरकार इन्हीं वजह से मुसलमानों का वोट पाने के अधिकार को खो चुकी हैं।

बसपा पर बोलते हुए अली अहमद ने कहा कि मायावती ने भी अपने समय पर मुसलमानों और दलितों के साथ नाइंसाफी की। मोदी ने 15 लाख का वादा किया, अब उसकी बात नहीं कर रहे हैं। अच्छे दिन कब लाएंगे ये पता नहीं। जनसभा को संबोधित करते हुए अली अहमद ने कहा कि मुस्लिमों के पास पहले कोई विकल्प नहीं था तो वह किसी भी पार्टी को वोट दे देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मुस्लिमों और दलितों को उनका नेता ओवैसी के रूप में मिल गया है। अब हर मुस्लिम और दलित ओवैसी के अगुवाई में साथ खड़ा होकर अपनी आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाने वाले हैं।

कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष समीर चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष रफीक अहमद, शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष फसी अख्तर उस्मानी, शोहरतगढ़ सेक्टर अध्यक्ष आबिद हुसैन, फज़ले रहमान, रामशब्द तिवारी, हरिशंकर मिस्र, आदिल अहमद, दलित नेता संतराम, मनोज दूबे, चांद मोहम्मद समेत बड़ी तादाद में शोहरतगढ़ की जनता मौजूद रही।