हैदराबाद, तेलंगाना
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर ज़ोरदार निशाना साधा है। सांसद ओवैसी ने आरोप लगाया है कि अमित शाह भारत को मुस्लिम मुक्त करना चाहते हैं। ओवैसी ने दीवाली की रात बुधवार को हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
सांसद ओवैसी ने कहा, “अमित शाह बोले मजलिस मुक्त, आप भी जानेंगे, आप मजलिस मुक्त नहीं भारत से मुसलमानों को मुक्त करना चाहते हैं। आप कांग्रेस मुक्त नहीं हिंदोस्तान से मुसलमानों को खत्म करना चाहते हैं। मुस्लिमों के हिंदुस्तान के संविधान ने अधिकार दिया है।”
मालूम हो कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था। अमित शाह ने कसम खाई कि अगर बीजेपी तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद को असदुद्दीन ओवैसी के एमआईएम के पंजों से छुटकारा दिलाएगी।