लखनऊ, यूपी
एमआईएम के अधयक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दो दिन के यूपी दौरे पर प्रशासन की रोक से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है। एमआईएम के यूपी संयोजक शौकत अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हज़रतगंज में गांधी प्रतिमा पर जुटे और ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
मालूम हो कि सांसद ओवैसी दो दिन के दौरे पर आज यूपी आ रहे थे। आज ही रिफा-ए-आम में उनकी एक रैली होनी थी। लखनऊ ज़िला प्रशासन में कल शाम रैली की परमिशन को रद्द कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने ओवैसी के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। इसके बावजूद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया।
जीपीओ पर जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक शौकत अली ने कहा कि यूपी की सपा सरकार ने मुसलमानों के दर्जनों वादे किए थे। सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार सांसद ओवैसी से डर रही है। इसलिए वह बार बार परमिशन रद्द् कर रही है। शौकत अली ने कहा कि अब तक 16 बार परमिशन रद्द की गई है।
प्रदेश संयोजक ने कहा किपार्टी अध्यक्ष चुने हुए सांसद हैं। वो देश की पार्लियामेंट में बोलते हैं लेकिन प्रदेश की सरकार को लगता है कि उनसे शांति को खतरा है। उन्होंने कहा कि दयूपी में मुसलमान, दलित और पिछड़ा वर्ग एमआईएम के करीब आ रहा है, यही वजह है कि सपा पार्टी अध्यक्ष को यूपी आने से रोक रही है।
पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी ने कहा कि चुनाव आयोग सांसद ओवैसी को प्रदेश में आने की इजाज़त दो बार देता है लेकिन प्रदेश सरकार को किस बार का खतरा है। उन्होंने सपा और बीजेपी की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी।
इसके पहले कार्यकर्ता जीपीओ पर इकठ्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में मुख्य रूप से हामिद संजरी, आज़मगढ़ ज़िलाध्यक्ष कलीम जामई, प्रवक्ता आदिल अल्वी, सलमान नदवी, ह्दयराम जाटव, सुरेन्द्र प्रताप, समीर अहमद, इरफान अहमद, सलमान मलिक, सादिक शेख, मेरठ से ओ अनस समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप में मौजूद रहे।