Breaking
22 Dec 2024, Sun

लोकसभा चुनाव में हम बिहार में अपना उम्मीदवार उतारेंगे: ओवैसी

AIMIM OWAISI RALLY IN KISHANGANJ 1 100718

किशनगंज, बिहार

पिछले कुछ सालों से बिहार में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाने में जुटे एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार पिर सीमांचल के दौरे पर पहुंचे। लोक सभा चुनाव 2019 को देखते हुए उनका ये दौरा माना जा रहा है। बिहार दौरे पर पहुंचे ओवैसी ने मंगलवार को किशनगंज में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। एमआईएम की तरफ से आयोजित इस रैली में एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान समेत सभी नेता मौजूद थे।

इस मौके पर सांसद ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार खुद मोदी साहब की गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतीश कुमार का बीजेपी की गोद में जाने पे पीछे कांग्रेस और आरजेडी हैं। पहले इन तीनों ने मिलकर वोट लिया और बाद में जेडीयू ने बीजेपी से हाथ मिला लिया। ओवैसी ने कहा कि 25 साल से देश के कई राज्यों में शरीयत कोर्ट है, जहां काज़ी काम कर रहे हैं। इन कोर्ट में लोगों को न्याय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो वह कोर्ट में इसको चैलेंज करे।

ओवैसी ने कहा कि एमआईएम लोकसभा चुनाव में किशनगंज से अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की तरफ से अख्तरुल ईमान यहां उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। यहां के लोगों से वोट लेकर हमेशा ठगा गया है। दरअसल ये इलाका मुस्लिम क्षेत्र है इसलिए इसकी उपेक्षा की गई।